पिघलते Glaciers नदियों में छोड़ सकते हैं बड़े पैमाने पर Bacteria , इनमें से कुछ होंगे घातक : रिपोर्ट
पिघलते Glaciers नदियों में छोड़ सकते हैं बड़े पैमाने पर Bacteria , इनमें से कुछ होंगे घातक : रिपोर्ट

तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर (Glaciers) नदियों, धाराओं में बड़े पैमाने पर बैक्टीरिया ( Bacteria) छोड़ सकते हैं. वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है. पर्यावरण (Environment) में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण वैश्विक तापमान बढ़ रहा है, जिसके कारण बर्फ तेजी से पिघल रही है और बैक्टीरिया, नदियों, सागरों में जा रहे हैं. बीबीसी की रिपोर्ट, के अनुसार, इससे बर्फीला इकोसिस्टम बदल सकता है. इस बैक्टीरिया में खतरनाक पैथोजन भी हो सकते हैं. बीबीसी ने आगे बताया कि यह रिपोर्ट उत्तरी गोलार्ध की 10 जगहों पर की गई स्टडी पर आधारित है. यह स्टडी कम्यूनिकेशन अर्थ एंड एनवायरेनमेंट में प्रकाशित हुई है.
