Hisar News: जींद के सात घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि के बाद मारने का दिया सुझाव हिसार। जींद के सब्जी मंडी निवासी एक व्यक्ति के सभी सात घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की पुष्टि हुई है। क्लीनिकल ट्रायल में भी सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार ने सभी सात घोड़ों को मार देने का सुझाव पशुपालन विभाग को भेजा है। प्रदेश में इससे पहले भी 10 घोड़े ग्लैंडर्स से संक्रमित हो चुके हैं।नवंबर में जींद जिले के एक पशुपालक के दो घोड़े ग्लैंडर्स से पीड़ित मिले थे। इनके संपर्क में आए पांच अन्य घोड़ों का भी सैंपल लिया गया था। अश्व अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरिशंकर सिंघा ने बताया कि क्लीनिकल परीक्षण में सभी सात घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि हुई है। इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच प्रदेश के सिरसा, रोहतक, जींद, झज्जर व फरीदाबाद में 10 घोड़े ग्लैंडर्स से पीड़ित मिल चुके हैं।