Sonipat: एडीसी कार्यालय का सहायक सस्पेंड, रिश्वत मांगते हुए कहा था-सीएम तक जाता है पैसा कार्रवाई खनन की शिकायत में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में की गई है। खनन अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की थी तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। सोनीपत एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनन की शिकायत में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में की गई है। खनन अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की थी तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। एडीसी कार्यालय के असिस्टेंट ने पीड़ित से रिश्वत मांगते हुए कहा था कि रिश्वत का पैसा सीएम तक जाता है, सीएम भी कुछ नहीं करेगा। इसी बात पर कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल का सोनीपत में जनसंवाद कार्यक्रम था। इसी दौरान सहायक को सस्पेंड किया गया। सहायक भागता हुआ सीएम के सामने पहुंचा लेकिन सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ आकर जवाब देना। Firozpur: अवैध खनन के आरोप में चार पर मामला दर्ज, आरोपियों में मल्लांवाला थाने का इंस्पेक्टर भी शामिलSidhu Moosewala: हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी ड्राइव करने का आरोपी कोर्ट में पेश, बेरी का रहने वाला है कुलदीपPanipat: दलालों की सूची में नाम आने पर वकीलों में रोष, वर्क सस्पेंड, पुलिस पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोपRohtak: रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा, पूर्व सरपंच के भाई सहित दो पर हत्या का केस दर्ज