Mahendragarh-Narnaul News: सर्दी आते ही हार्ट मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ी सर्दियां शुरू होते ही दिल के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दिल के मरीजों को दिल से अपना ख्याल रखने की जरूरत है। मौसम सर्द होने से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले महीने दस से पंद्रह मरीजों की मौत हो चुकी हैं जिनमें कई अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए।डॉ. एसएस यादव ने बताया कि सर्दियों में रक्तचाप बढ़ने के कारण हृदय के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में हृदय के मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। उनका कहना है कि हृदय के मरीजों की जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही सर्दी के बीच संख्या बढ़ी है। सर्दियों में हृदय के मरीजों को विशेष बचाव की जरूरत है।जिलेअस्पताल में नहीं है हृदय रोग विशेषज्ञजिले अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती पिछले कई साल से नहीं है। हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीज गुरुग्राम, जयपुर, रोहतक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।क्योंकि नसें ज्यादा सिकुड़ जाती हैंडॉ. एसएस यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में नसें ज्यादा सिकुड़ती हैं और सख्त बन जाती हैं। इससे नसों को गर्म और एक्टिव करने के लिए ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है या जिन्हें पहले भी हार्ट अटैक हो चुका है, उनके लिए ज्यादा ठंड जानलेवा हो जाती है।कोरोना के बाद युवाओं में बढ़ी हृदय की बीमारी:डॉ. एसएस यादव ने बताया कि कोरोना का युवाओं पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले अधिकतर 95 प्रतिशत मरीज 60 साल से अधिक आयु के आते थे मात्र 5 प्रतिशत हार्ट के मरीज 50 साल से कम उम्र के होते थे लेकिन अब 50 साल से कम उम्र हार्ट रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ गई है। अब प्रतिदिन 60 से 65 हार्ट संबंधित मरीजों में 30 मरीज 50 साल से कम उम्र के होते हैं।ये पांच लक्षण दिखें तो लें डॉक्टर से सलाह:- सीने में जलन एवं दर्द होना।- सीने पर दबाव महसूस होना।- सांस लेने में दिक्कत होना।- हाथ, कमर, गर्दन और जबड़े में दर्द।- पैर, टकने एवं तलवों में सूजन।रखें विशेष ख्याल- सर्दी से बचाव रखें।- चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से बचें।- नमक का प्रयोग भोजन में कम से कम करें।- शराब आदि का सेवन न करें- घर पर हल्का व्यायाम करें।- अधिक सर्दी में टहलनेे न जाएं।- यात्रा पर जाने से बचाव करें।- भारी काम न करें।सर्दी शुरू होने के बाद में हार्ट के मरीजों 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। कोरोना के बाद से 50 से कम उम्र के 50 प्रतिशत मरीज आने लगे हैं। बुजुर्गों को ठंड में घर से बाहर कम निकलना चाहिए। चिकनाई की वस्तुओं का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। - हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस यादव।टीचर से स्नैचिंग करने को 5 साल कैद:चंडीगढ़ में युवक बैग छीन भागा था, कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगायाटीचर से स्नैचिंग करने को 5 साल कैद:चंडीगढ़ में युवक बैग छीन भागा था, कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगायाएक टीचर के साथ स्नैचिंग करना चंडीगढ़ के सेक्टर 52 के मनीष उर्फ मनसा नामक युवक को महंगा पड़ा है। चंडीगढ़ जिला अदालत ने उसे स्नैचिंग केस में 5 साल कैद की सजा सुनाई है। एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने उसे 25 हजार रुपए जुर्माना भी भरने को कहा है। बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं। मौजूदा केस में दोषी ने शांति नगर, मनीमाजरा की सर्बजीत कौर के साथ स्नैचिंग की थी। वह कुराली (पंजाब) के एक सरकारी स्कूल में टीचर है।शॉपिंग से पहले ही बैग चुरा लियापुलिस केस के मुताबिक, घटना वाले दिन 12 फरवरी, 2021 को शिकायतकर्ता टीचर अपने रिश्तेदार के साथ सेक्टर 7 की मार्किट में कपड़े खरीदने जा रही थी। जब वह उप्पल हाउसिंग सोसाइटी, मनीमाजरा के पास पहुंचे तो एक टू-व्हीलर पर आए युवक ने उनका बैग छीन लिया। इसमें उनके 15 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन और अपनी ननद का मोबाइल फोन और पर्स था जिसमें 2,500 रुपए थे।टीचर इतनी घबराहट में थी कि वह टू-व्हीलर का नंबर नोट नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस को कहा था कि वह संदिग्ध की पहचान कर सकती हैं। महिला की शिकायत पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की थी।4 मोबाइल और 3 लैपटॉप मिले थेआरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और एक कैमरा बरामद किया था। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी ने यह सामान चंडीगढ़ और मोहाली में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए चुराया। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तार की गई थी जब वह चोरी का मोबाइल फोन मनीमाजरा मार्किट में बेचने जा रहा था। पुलिस ने अपनी विस्तृत जांच के बाद कोर्ट में चालान दायर किया था।साबित हो गया केसकोर्ट में आरोपी ने खुद को बेकसूर बताया जिसके बाद ट्रायल शुरू किया गया। केस में पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सेठी ने दर्ज गवाहियों और रिकवरी के आधार पर केस को साबित कर दिया। वहीं आरोपी के वकील ने भी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मनीष को स्नैचिंग केस में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।खबरें और भी हैं...चंडीगढ़ कोठी कब्जा कांड में महाजन को जमानत:सेक्टर-37 में किराएदार बन हथियाई थी; 21 महीने से जेल में था बंदचंडीगढ़ सेक्टर 37 में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की कथित रूप से कोठी कब्जाने के मामले में प्रमुख आरोपी संजीव महाजन और इसके साथी खलिंदर कादियान व गुरप्रीत सिंह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। संजीव महाजन को चंडीगढ़ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में पिछले वर्ष 2 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह जेल में था। सेक्टर 39 थाना के तत्कालीन SHO को सितंबर में जमानत मिली थी।चंडीगढ़ पुलिस के एक DSP का भाई भी इस कोठी कब्जा कांड केस में आरोपी है। संजीव महाजन पर कोठी के मालिक राहुल मेहता को बाउंसर सुरजीत के साथ मिल किडनैप करने के आरोप हैं। मामले में कुछ और आरोपी भी हैं, जिन पर महाजन के साथ मिल नकली राहुल मेहता खड़ा कर एस्टेट ऑफिस में जाली दस्तावेजों के आधार पर कोठी आगे बेचने और मुनाफा कमाने के आरोप हैं।संजीव महाजन की तरफ से हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट विनोद घई, कनिका आहूजा और कीर्ति आहूजा ने पैरवी की और उसे झूठा फंसाए जाने की दलीलें दी। बाकी आरोपी पहले ही जमानत पर हैं।किराएदार बने और बाद में मकान हड़प लियापुलिस चार्जशीट के मुताबिक आरोपी पहले किराएदार बन राहुल गुप्ता की कोठी में फर्स्ट फ्लोर में रहने लगे। बाद में प्लानिंग के तहत उसे कैद कर पिटाई कर मानसिक रोगी बता दूसरे राज्य में छोड़ आए। जिसके बाद फर्जी सेल डीड के आधार पर कोठी कब्जा ली। वहीं पूर्व SHO इंस्पेक्टर (निलंबित) राजदीप सिंह पर आरोप है कि मामले की शिकायत मिलने पर उसने कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को धमकाया था। उस पर आरोपियों से महंगे फोन गिफ्ट में लेने के भी आरोप लगे थे।