नव-निर्वाचित सरपंच व पंच बिना किसी भेद-भाव के निष्पक्ष रूप से करें गांव का विकास - वर्षा खनगवालयमुनानगर के सरस्वती नगर खण्ड के गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक वर्षा खनगवाल ने दिलाई नव निर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथचण्डीगढ़, 3 दिसम्बर - हरियाणा के सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक तथा यमुनानगर के सरस्वती नगर खण्ड के गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक श्रीमती वर्षा खनगवाल ने नव निर्वाचित सरपंच व पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई दी।उन्होंने ग्राम नगला जागीर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गांव के नव निर्वाचित सरपंच नागपाल नरवाल, पंच पुनीत कुमार, रवि कुमार, कमलजीत सिंह, अल्का सोनी, ऊषा देवी, सतविंन्द्र कौर, संदीप कौर व अमरनाथ को शपथ दिलाई दी।नव निर्वाचित सदस्य गांव का करें चहुमुंखी विकासश्रीमती वर्षा खनगवाल ने नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों से आहवान किया कि वे बिना किसी भेद-भाव के निष्पक्ष रूप से गांव के लोगों की सेवा करें और गांव के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं । उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने काफी उम्मीदों के साथ नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों कोे जो जिम्मेवारी दी उसको पूरी तरह से निभाकर गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का सही ढंग से आंकलन करके उन्हें समय पर सुलझाएं और अपने गांव को खुशहाल बनाएं । नव निर्वाचित सदस्य गांव में विकास करवाकर हरियाणा के विकास में दें अपना योगदानउन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि ग्रामवासियों की सलाह से ही विकास कार्य करवाएं व समय-समय पर ग्राम सभा का आयोजन करवाएं । सभी पंचायत जन प्रतिनिधि अपने गांवों में विकास करवाकर हरियाणा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।ग्राम संरक्षक वर्षा खनगवाल ने गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीतइसके उपरांत गांव नगला जागीर की ग्राम संरक्षक श्रीमती वर्षा खनगवाल ने गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी केन्द्र में रजिस्ट्रर चैक किया और बच्चों से बातचीत की। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र की वर्कर से अंडरवेट बच्चों की जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह, स्कूल अध्यापक अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।क्रमांक- 2022ब्रह्मसरोवर के पवित्र घाट बने कला और संस्कृति के अद्भुत संगम स्थलशिल्प और सरस मेले में जमकर हो रही है खरीदारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार दिखा रहे हैं अपना हुनरशिल्पकारों की कला के बेजोड़ नमूने बढ़ा रहे हैं महोत्सव की शोभा, 6 दिसंबर तक चलेगा शिल्प और सरस मेलाचण्डीगढ़, 3 दिसंबर - अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के पावन पर्व पर पवित्र कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के घाट कला और संस्कृति के अदभुत संगम स्थल बन गए हैं । इस दृश्य का आनंद लेने और अपने मोबाइल में कैद करने के लिए देश और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु और पर्यटक बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। इन पर्यटकों का उत्साह उस समय झलकता है जब विभिन्न प्रदेशों के वाद्य यंत्रों और लोक नृत्यों के साथ पर्यटक झूम उठते हैं ।अहम पहलू यह है कि हरियाणा पैवेलियन में हरियाणा की ऐतिहासिक धरोहर संजोए बेजोड़ नमूने, हरियाणा की आन-बान-शान देहाती पगड़ी, हरियाणा के पारम्परिक व्यंजन, देशी ठाठ-बाट, रहन-सहन, खेत-खलिहान, मध्य प्रदेश के पवेलियन में झलकती सांस्कृतिक धरोहर इस महोत्सव के आनंद को और बढ़ाने का काम कर रही है।महोत्सव के 15वें दिन सरस और शिल्प मेले का आनंद लेने और खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक ब्रह्मसरोवर के घाटों पर नजर आए। यह महोत्सव चरम सीमा पर पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में भी लाखों लोगों के पहुंचने की सम्भावना है। इस महोत्सव में लगातार बढ़ रही भीड़ से यह आकलन किया जा सकता है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव प्रदेश ही नहीं देश वासियों का एक विशेष उत्सव बन चुका है और इस उत्सव में अपनी भागीदारी और मौजूदगी को दर्ज करवाने के लिए देश-विदेश से लोग ब्रह्मसरोवर के तट पर पहुंच रहे हैं । विभिन्न प्रदेशों की लोक और शिल्प कलाओं को देखकर ऐसा मालूम होता है कि इन कलाओं का यह संगम पर्यटकों को अपनी ओर चुम्बक की तरह खींच रहा है।शिल्प और सरस मेले का आनंद लेने के उपरांत विभिन्न प्रदेशों के व्यंजन जिनमें राजस्थान के चूरमे, कश्मीर का काहवा व चाय, गोहाना की जलेबी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी आदि, पर्यटकों के जीभ के स्वाद को भी बढ़ा रहे हैं । इस महोत्सव में पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्यटक लोक कलाओं और खानपान का भरपूर आनंद ले पाएं इसकी व्यवस्था पर प्रशासन नजर रखे हुए है।प्रशासन के आलाधिकारी समय-समय पर ब्रह्मसरोवर के कार्यक्रमों स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का भी जायजा ले रहे हैं और जहां भी कमी नजर आती है, उसे तुरंत दुरुस्त करवाने का काम किया जा रहा है। केडीबी और प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और महोत्सव की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इस महोत्सव के शिल्प और सरस मेले का 6 दिसंबर तक आनंद लिया जा सकेगा।क्रमांक- 2022हरियाणा के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दक्ष बनाएगा इग्नू- शिक्षा मंत्रीउच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरीचंडीगढ़, 3 दिसम्बर - हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे राज्य के लगभग हजारों शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को लाभ होगा।प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज शिक्षक लेंगे भागशिक्षा मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय शिक्षा नीती 2020 के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय को दी गयी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के 21 सरकारी तथा 24 निजी विश्वविद्यालयों सहित कुल 54 विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक है। इसके साथ ही 177 सरकारी महाविद्यालयों, 97 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, 94 निजी महाविद्यालयों तथा तकनीकी एवं बीएड कॉलेजों के अध्यापकों के लिए भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना जरूरी है।शिक्षकों को व्यावसायिक विकास कार्यक्रम में करवाना होगा पंजीकरणश्री कंवरपाल ने बताया कि इस सन्दर्भ में उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, सभी सरकारी कॉलेजों और सहायता प्राप्त सरकारी कॉलेजों के निदेशकों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस 6 दिवसीय व्यावसायिक विकास कार्यक्रम में पंजीकरण करवाकर निदेशालय को सूचित करें।छ: दिवसीय ऑनलाइन नि:शुल्क रहेगा कार्यक्रमइस कार्यक्रम का संचालन कर रहे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्मपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में छ: दिवसीय नि:शुल्क राष्ट्रीय व्यावसायिक विकास कार्यक्रम विकसित किया गया है। इसके तहत सम्पूर्ण भारत के लगभग 15 लाख शिक्षकों को राष्टï्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर उन्मुख होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया हैं। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अल्पकालिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समकक्ष होगा।इसके साथ ही यह कार्यक्रम कैरियर एडवांस स्कीम के लिए भी मान्य होगा। इसके लिए शिक्षक समर्थ पोर्टल पर ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर पंजीकरण करवा सकते हैं। शिक्षकों को समर्थ पोर्टल पर शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र, फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करने होंगे । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in को देख सकते हैं।क्रमांक 2022कृष्ण आर्यपंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बोले - बिना भेदभाव के सेवा भाव से करें विकासमुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार पंच, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति के एक-एक सदस्य को दिलाई गई शपथमुख्यमंत्री ने पंचायत को बताया गांव की सरकार, कहा- केंद्र और राज्य सरकार के काम इन्हीं पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से होते हैं संपन्न6200 सरपंच, 60,133 पंच, 3081 ब्लॉक समिति सदस्य व 411 जिला परिषद सदस्यों ने ली शपथचंडीगढ़, 3 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शनिवार को प्रदेशभर में नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए। उन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सर्वप्रथम सभी पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि पांच वर्ष तक बिना भेदभाव के अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करें। पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानें और सेवा के भाव से दायित्व निभाते हुए क्षेत्र का विकास करें। मुख्यमंत्री ने पंचायत को गांव की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा और लोकसभा सत्र की तर्ज पर जिला परिषद व पंचायत समिति का 1 या 2 दिन का सेशन बुलाया जाना चाहिए, ताकि जनता के मुद्दे उठाए जा सकें और विकास किया जा सके। प्रदेशभर के हर जिले, ब्लॉक व गांव में आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें 6200 सरपंच, 60,133 पंच, 3081 ब्लॉक समिति सदस्यों व 411 जिला परिषद सदस्यों ने शपथ ली। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्चुअली जुड़कर सर्वप्रथम इन्हें संबोधित किया, इसके पश्चात वहां मौजूद अधिकारियों ने इन्हें शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह पहला अवसर है जब पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आए जनप्रतिनिधि व्यक्तिगत तौर पर शपथ ले रहे हैं। जिला उपायुक्त, गांवों में ग्राम संरक्षक इन्हें शपथ दिलवा रहे हैं। जब एक-एक जनप्रतिनिधि शपथ लेगा तो उन्हें शपथ में लिखे शब्दों, कर्तव्य, संविधान, भय और पक्षपात का बोध होगा। वह जब जनता के कार्य करेगा तो उसे यह शपथ याद रहेगी।60 प्रतिशत जनप्रतिनिधि चुने गए सर्वसम्मति सेमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्यों की कुल 71,696 सीटों के लिए चुनाव हुआ। इनके लिए 1,60,192 ने नामांकन किया, 2600 के नामांकन रद्द हुए और 31,900 ने नामांकन वापिस ले लिया। 40 हजार 500 जनप्रतिनिधि सर्वसम्मति से चुने गए, जो करीब 60 प्रतिशत हैं। वहीं 29,474 सीटों के लिए 85,127 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपये, सरपंच को 5 लाख रुपये, पंच चुने जाने पर 50 हजार रुपये और ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के सर्वसम्मति से चुने जाने पर 2-2 लाख रुपये दे रही है। इस तरह चुने जाने पर हरियाणा सरकार 300 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए दे रही है।सफलतापूर्वक संपन्न हुए चुनावमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। 7 अक्तूबर को पंचायती चुनाव की घोषणा हुई थी। तीन चरणों में चुनाव करवाए गए। मतदाता द्वारा पहले पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए चार वोट एक साथ डालने पड़ते थे लेकिन इस बार पंच, सरपंच के एक दिन और ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के लिए एक दिन वोट डाले गए। उन्होंने कहा कि अब हमें हर गांव में एकता बनाकर रखनी है और गांव के विकास के लिए कार्य करना है।ग्रामीण विकास के लिए हरियाणा सरकार वचनबद्धमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। केंद्र और राज्य सरकार के कार्य चुनी हुई पंचायतों के माध्यम से ही गांवों तक पहुंचते हैं। हरियाणा सरकार ने 2015 में पंचायती राज अधिनियम में संसोधन करके पढ़ी-लिखी पंचायत बनाने का फैसला किया था। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे वैध ठहराया और अन्य राज्यों को भी इस पथ पर चलने की सलाह दी। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। इसके बाद पिछड़ा वर्ग-ए को भी आरक्षण दिया। अब केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग का पैसा सीधे पंचायतों तक आ रहा है। स्टांप ड्यूटी का 2 प्रतिशत व बिजली बिल में लगने वाले 2 प्रतिशत सैस का हिस्सा पंचायतों को दिया जा रहा है।पंचायती राज संस्थाओं में चलें लोकसभा और विधानसभा की तरह सेशनमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के कार्यालय होने चाहिए। सरकार ने ग्राम सचिवालय की कल्पना की थी, जो कुछ जगह बन गए हैं। इसके साथ-साथ जिला परिषद कार्यालय बनाए जा रहे हैं। पंचायत समिति कार्यालयों का काम भी पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में भी लोकसभा व विधानसभा की तरह 1 या 2 दिन का सेशन होने चाहिए ताकि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठा सकें। अच्छे प्रस्ताव पास किए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में युवाओं व एनजीओ आदि की समिति बनाई जाए, ताकि वह गांव में सुधार करे और भ्रष्टाचार आदि पर निगरानी रखे। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में किए अनेकों विकास कार्यमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हरियाणा सरकार ने अनेकों योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य किए हैं। गांवों को लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक दिलवाया है। लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है, कुछ जगह लाइब्रेरी खुल गई है और कुछ जगह खोली जा रही है। गांवों में पार्क व व्यायामशाला खोली जा रही हैं। लोग बीमार न हों इसके लिए वैलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। शमशान घाट व कब्रिस्तान के विकास के लिए शिवधाम योजना बनाई है। प्रदेश के 18 हजार तालाबों को ठीक करने के लिए तालाब प्राधिकरण बनाया है। गांव-गांव में गौरवपट लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव का कोई भी व्यक्ति ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकता है। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों के लिए मुख्यमंत्री समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि जो लोग आयुष्मान योजना में छूट गए थे, उनके लिए चिरायु योजना बनाई है। गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए निरोगी हरियाणा योजना शुरू की है।परिवार पहचान पत्र बनाने और गलत जानकारी में सुधार के लिए लगेंगे कैंपमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने और गलत जानकारी में सुधार के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए 10, 11 दिसंबर व 16 से 18 दिसंबर तक कैंप लगाए जाएंगे। इसमें लोग नए परिवार पहचान पत्र व पुराने पीपीपी में सुधार करवा सकते हैं। अच्छी तरह जिम्मेदारी निभाएंगे पंचायत जनप्रतिनिधि – देवेंद्र सिंह बबलीहरियाणा के विकास व पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि गांव की जनता ने आप सभी प्रतिनिधियों पर भरोसा एवं विश्वास जताया है और आप इस जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास को बिजली, पानी व सड़क तक सीमित न रखके गांव के चहुमुंखी विकास को आगे बढ़ाएंगे। सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में छोटी सरकार के रूप में अच्छा काम करेंगे।विकास व पंचायत मंत्री ने कहा कि नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए उन्हें 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इससे नारी शक्ति के विकास को गति मिलेगी। पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया। उन्होंने कहा कि कि मुझे पूर्ण विश्वास है हमारी शिक्षित व सक्षम पंचायती राज संस्थाएं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करते हुए सशक्त विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, विकास व पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री भारत भूषण भारती भी मौजूद रहे।क्रमांकः2022मनोज/मलकीत Sonipat: एडीसी कार्यालय का सहायक सस्पेंड, रिश्वत मांगते हुए कहा था-सीएम तक जाता है पैसा कार्रवाई खनन की शिकायत में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में की गई है। खनन अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की थी तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। सोनीपत एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई खनन की शिकायत में खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने मामले में की गई है। खनन अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की थी तो पीड़ित ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। एडीसी कार्यालय के असिस्टेंट ने पीड़ित से रिश्वत मांगते हुए कहा था कि रिश्वत का पैसा सीएम तक जाता है, सीएम भी कुछ नहीं करेगा। इसी बात पर कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल का सोनीपत में जनसंवाद कार्यक्रम था। इसी दौरान सहायक को सस्पेंड किया गया। सहायक भागता हुआ सीएम के सामने पहुंचा लेकिन सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ आकर जवाब देना।और पढ़ें...Firozpur: अवैध खनन के आरोप में चार पर मामला दर्ज, आरोपियों में मल्लांवाला थाने का इंस्पेक्टर भी शामिलSidhu Moosewala: हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी ड्राइव करने का आरोपी कोर्ट में पेश, बेरी का रहने वाला है कुलदीपPanipat: दलालों की सूची में नाम आने पर वकीलों में रोष, वर्क सस्पेंड, पुलिस पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोपRohtak: रंजिश के चलते युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा, पूर्व सरपंच के भाई सहित दो पर हत्या का केस दर्ज Hisar News: जींद के सात घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि के बाद मारने का दिया सुझाव हिसार। जींद के सब्जी मंडी निवासी एक व्यक्ति के सभी सात घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की पुष्टि हुई है। क्लीनिकल ट्रायल में भी सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार ने सभी सात घोड़ों को मार देने का सुझाव पशुपालन विभाग को भेजा है। प्रदेश में इससे पहले भी 10 घोड़े ग्लैंडर्स से संक्रमित हो चुके हैं।नवंबर में जींद जिले के एक पशुपालक के दो घोड़े ग्लैंडर्स से पीड़ित मिले थे। इनके संपर्क में आए पांच अन्य घोड़ों का भी सैंपल लिया गया था। अश्व अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरिशंकर सिंघा ने बताया कि क्लीनिकल परीक्षण में सभी सात घोड़ों में ग्लैंडर्स की पुष्टि हुई है। इस वर्ष जनवरी से नवंबर के बीच प्रदेश के सिरसा, रोहतक, जींद, झज्जर व फरीदाबाद में 10 घोड़े ग्लैंडर्स से पीड़ित मिल चुके हैं। Mahendragarh-Narnaul News: सर्दी आते ही हार्ट मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ी सर्दियां शुरू होते ही दिल के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दिल के मरीजों को दिल से अपना ख्याल रखने की जरूरत है। मौसम सर्द होने से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले महीने दस से पंद्रह मरीजों की मौत हो चुकी हैं जिनमें कई अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए।डॉ. एसएस यादव ने बताया कि सर्दियों में रक्तचाप बढ़ने के कारण हृदय के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में हृदय के मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। उनका कहना है कि हृदय के मरीजों की जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही सर्दी के बीच संख्या बढ़ी है। सर्दियों में हृदय के मरीजों को विशेष बचाव की जरूरत है।जिलेअस्पताल में नहीं है हृदय रोग विशेषज्ञजिले अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती पिछले कई साल से नहीं है। हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीज गुरुग्राम, जयपुर, रोहतक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।क्योंकि नसें ज्यादा सिकुड़ जाती हैंडॉ. एसएस यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में नसें ज्यादा सिकुड़ती हैं और सख्त बन जाती हैं। इससे नसों को गर्म और एक्टिव करने के लिए ब्लड का फ्लो बढ़ जाता है जिससे ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है या जिन्हें पहले भी हार्ट अटैक हो चुका है, उनके लिए ज्यादा ठंड जानलेवा हो जाती है।कोरोना के बाद युवाओं में बढ़ी हृदय की बीमारी:डॉ. एसएस यादव ने बताया कि कोरोना का युवाओं पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले अधिकतर 95 प्रतिशत मरीज 60 साल से अधिक आयु के आते थे मात्र 5 प्रतिशत हार्ट के मरीज 50 साल से कम उम्र के होते थे लेकिन अब 50 साल से कम उम्र हार्ट रोगियों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ गई है। अब प्रतिदिन 60 से 65 हार्ट संबंधित मरीजों में 30 मरीज 50 साल से कम उम्र के होते हैं।ये पांच लक्षण दिखें तो लें डॉक्टर से सलाह:- सीने में जलन एवं दर्द होना।- सीने पर दबाव महसूस होना।- सांस लेने में दिक्कत होना।- हाथ, कमर, गर्दन और जबड़े में दर्द।- पैर, टकने एवं तलवों में सूजन।रखें विशेष ख्याल- सर्दी से बचाव रखें।- चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से बचें।- नमक का प्रयोग भोजन में कम से कम करें।- शराब आदि का सेवन न करें- घर पर हल्का व्यायाम करें।- अधिक सर्दी में टहलनेे न जाएं।- यात्रा पर जाने से बचाव करें।- भारी काम न करें।सर्दी शुरू होने के बाद में हार्ट के मरीजों 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। कोरोना के बाद से 50 से कम उम्र के 50 प्रतिशत मरीज आने लगे हैं। बुजुर्गों को ठंड में घर से बाहर कम निकलना चाहिए। चिकनाई की वस्तुओं का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। - हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस यादव। टीचर से स्नैचिंग करने को 5 साल कैद:चंडीगढ़ में युवक बैग छीन भागा था, कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगायाटीचर से स्नैचिंग करने को 5 साल कैद:चंडीगढ़ में युवक बैग छीन भागा था, कोर्ट ने 25 हजार जुर्माना भी लगाया एक टीचर के साथ स्नैचिंग करना चंडीगढ़ के सेक्टर 52 के मनीष उर्फ मनसा नामक युवक को महंगा पड़ा है। चंडीगढ़ जिला अदालत ने उसे स्नैचिंग केस में 5 साल कैद की सजा सुनाई है। एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने उसे 25 हजार रुपए जुर्माना भी भरने को कहा है। बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं। मौजूदा केस में दोषी ने शांति नगर, मनीमाजरा की सर्बजीत कौर के साथ स्नैचिंग की थी। वह कुराली (पंजाब) के एक सरकारी स्कूल में टीचर है।शॉपिंग से पहले ही बैग चुरा लियापुलिस केस के मुताबिक, घटना वाले दिन 12 फरवरी, 2021 को शिकायतकर्ता टीचर अपने रिश्तेदार के साथ सेक्टर 7 की मार्किट में कपड़े खरीदने जा रही थी। जब वह उप्पल हाउसिंग सोसाइटी, मनीमाजरा के पास पहुंचे तो एक टू-व्हीलर पर आए युवक ने उनका बैग छीन लिया। इसमें उनके 15 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन और अपनी ननद का मोबाइल फोन और पर्स था जिसमें 2,500 रुपए थे।टीचर इतनी घबराहट में थी कि वह टू-व्हीलर का नंबर नोट नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस को कहा था कि वह संदिग्ध की पहचान कर सकती हैं। महिला की शिकायत पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की थी।4 मोबाइल और 3 लैपटॉप मिले थेआरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और एक कैमरा बरामद किया था। पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी ने यह सामान चंडीगढ़ और मोहाली में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए चुराया। पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तार की गई थी जब वह चोरी का मोबाइल फोन मनीमाजरा मार्किट में बेचने जा रहा था। पुलिस ने अपनी विस्तृत जांच के बाद कोर्ट में चालान दायर किया था।साबित हो गया केसकोर्ट में आरोपी ने खुद को बेकसूर बताया जिसके बाद ट्रायल शुरू किया गया। केस में पब्लिक प्रोसिक्यूटर अतुल सेठी ने दर्ज गवाहियों और रिकवरी के आधार पर केस को साबित कर दिया। वहीं आरोपी के वकील ने भी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने मनीष को स्नैचिंग केस में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।खबरें और भी हैं... चंडीगढ़ कोठी कब्जा कांड में महाजन को जमानत:सेक्टर-37 में किराएदार बन हथियाई थी; 21 महीने से जेल में था बंद चंडीगढ़ सेक्टर 37 में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की कथित रूप से कोठी कब्जाने के मामले में प्रमुख आरोपी संजीव महाजन और इसके साथी खलिंदर कादियान व गुरप्रीत सिंह को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। संजीव महाजन को चंडीगढ़ पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में पिछले वर्ष 2 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वह जेल में था। सेक्टर 39 थाना के तत्कालीन SHO को सितंबर में जमानत मिली थी।चंडीगढ़ पुलिस के एक DSP का भाई भी इस कोठी कब्जा कांड केस में आरोपी है। संजीव महाजन पर कोठी के मालिक राहुल मेहता को बाउंसर सुरजीत के साथ मिल किडनैप करने के आरोप हैं। मामले में कुछ और आरोपी भी हैं, जिन पर महाजन के साथ मिल नकली राहुल मेहता खड़ा कर एस्टेट ऑफिस में जाली दस्तावेजों के आधार पर कोठी आगे बेचने और मुनाफा कमाने के आरोप हैं।संजीव महाजन की तरफ से हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट विनोद घई, कनिका आहूजा और कीर्ति आहूजा ने पैरवी की और उसे झूठा फंसाए जाने की दलीलें दी। बाकी आरोपी पहले ही जमानत पर हैं।किराएदार बने और बाद में मकान हड़प लियापुलिस चार्जशीट के मुताबिक आरोपी पहले किराएदार बन राहुल गुप्ता की कोठी में फर्स्ट फ्लोर में रहने लगे। बाद में प्लानिंग के तहत उसे कैद कर पिटाई कर मानसिक रोगी बता दूसरे राज्य में छोड़ आए। जिसके बाद फर्जी सेल डीड के आधार पर कोठी कब्जा ली। वहीं पूर्व SHO इंस्पेक्टर (निलंबित) राजदीप सिंह पर आरोप है कि मामले की शिकायत मिलने पर उसने कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता को धमकाया था। उस पर आरोपियों से महंगे फोन गिफ्ट में लेने के भी आरोप लगे थे। प्रेस विज्ञप्ति ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पंचकूला में लांच किए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर : व्यापारिक व यात्री सेगमेंट में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग: योगेश कश्यप पंचकूला, 7 दिसंबर, 2022: ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने पंचकूला स्थित डीलरशिप एकेएस इंटरनेशनल में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स लांच किए। कंपनी दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। थ्री-व्हीलर इसकी नवीनतम पेशकश है। पंचकूला डीलरशिप के संचालक, योगेश कश्यप ने कहा कि ओएसएम वाहनों की रेंज में थ्री-व्हीलर शामिल करने पर हमें गर्व है। हम हरियाणा में कमर्शियल और यात्री सेगमेंट में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग को बढ़ता देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदों के बारे में जागरूकता के चलते यह बदलाव हुआ है। ओएसएम इन वाहनों की मांग को पूरा करेगी। हमें शानदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। पंचकूला डीलरशिप में कंपनी के 7 इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का पूरा पोर्टफोलियो पेश होगा, जिसमें रेज+, रेज+ रैपिड, रेज+ रैपिड प्रो, रेज+ फ्रॉस्ट, रेज+ स्वेप, रेज+ गारबेज टिपर और पैसेंजर वेहिकल स्ट्रीम शामिल है। कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज और उत्पादन केंद्रों का तेजी से विस्तार कर रही है। दिल्ली एनसीआर और पुणे में इसके कारखाने मौजूद हैं। कंपनी अपने ऊनोएक्सप्रेस ब्रांड के तहत हर तरह की सेवा देती है। ओएसएम अपने 500 से अधिक वाहनों के साथ भारत की सबसे बड़ी फ्लीट परिचालन कंपनी है। पंचकूला डीलरशिप यूनिट नं. ए 3 एवं ए 14, प्लॉट 362, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में स्थित है। CJM कोर्ट के चंडीगढ़ पुलिस को आदेश:बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी में FIR दर्ज करें; प्लाट के नाम पर हुई थी ठगी चंडीगढ़ कोर्ट में चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (CJM) डॉ अमन इंद्र सिंह की कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए हैं कि मनोहर इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ FIR दर्ज करें। बिल्डर के अलावा उन अन्यों के नाम भी FIR में दर्ज करें, जिन्होंने मुल्लापुर, न्यू चंडीगढ़ में मोहाली के रहने वाले शिकायतकर्ता को रिहायशी प्लाट देने में उसके साथ कथित रूप से ठगी की थी।शिकायतकर्ता रवकिरत सिंह ने एडवोकेट मनप्रीत सिंह के जरिए CrPC की धारा 156 (3) के तहत यह शिकायत दायर की थी। मांग की गई थी कि चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए जाए कि धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने और आपराधिक स्तर पर विश्वासघात की धाराओं के तहत बिल्डर पर केस दर्ज किया जाए।कोर्ट की अहम टिप्पणीकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए पाया कि यह तय कानून है कि यदि कोई जानकारी संज्ञेय अपराध के बारे में बताती हो तो तुरंत FIR दर्ज करने के अलावा और कोई अन्य विकल्प नहीं है। FIR दर्ज करने की स्थिति में क्या जानकारी झूठी है, विश्वसनीय है आदि विचार महत्त्वपूर्ण नहीं हैं। यह वह मुद्दे हैं तो केस दर्ज करने के बाद जांचे जाने हैं। यदि जानकारी झूठी पाई जाती है तो पुलिस के पास हमेशा शिकायतकर्ता के खिलाफ केस चलाने का एक विकल्प मौजूद रहता है।सुप्रीम कोर्ट जजमेंट को बनाया आधारचंडीगढ़ कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की ललिता कुमार बनाम यूपी सरकार मामले में दिए गए फैसले को आधार बनाते हुए कहा कि संज्ञेय अपराध को लेकर विचार योग्य आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में केस में जांच की जानी बनती है। कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए संबंधित थाना SHO को मामले में शिकायत की कॉपी देते हुए केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख हड़पे:अंबाला में हुई थी डील; एयरपोर्ट पहुंचा तो फर्जी निकला वीजा, 2 पर FIR हरियाणा के अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए हड़प लिए। व्यक्ति को खुद के साथ हुई ठगी का एहसास एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हुआ। चेकिंग के दौरान टिकट को छोड़कर वीजा समेत अन्य सभी डॉक्यूमेंट फर्जी निकले। बलदेव नगर थाना पुलिस ने पंजाब निवासी 2 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला कैथल के गांव मंडवाल निवासी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि उसकी जनवरी 2022 में थाना पंजाब के गांव देवीगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह और मोगा निवासी कमल के साथ मुलाकात हुई थी। आरोपियों का सेक्टर-17 चंडीगढ़ में IG इमिग्रेशन के नाम से दफ्तर था। 4-5 महीने में वीजा लगवाने की कही थी बात शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह व कमल ने 4-5 महीने में कनाडा का वीजा लगवाने की बात कही थी। कहा था कि कनाडा जाने के लिए 12 लाख रुपए खर्च आएगा। 15 जून को दोनों ने उसे फोन करके बताया कि उसका वीजा लगा चुका है। 18 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ जग्गी सिटी सेंटर में उनसे मिला। यहां दोनों आरोपियों ने कहा कि पहले पैसे दो तभी वीजा दिखाएंगे। आरोपियों को 10 लाख रुपए दिएशिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों को पहले 3 लाख रुपए दे दिए, लेकिन उन्होंने वीजा नहीं दिया। आरोपियों ने 29 जून को फोन करके बकाया पेमेंट लेकर आने की बात कही। उसने आरोपियों को फिर 2 लाख रुपए दिए। यहां आरोपियों ने कनाडा की टिकट दी, लेकिन जब उसने जांच कराई तो टिकट नकली निकली।एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला फ्रॉड हुआकुलविंद्र ने बताया कि पहले तो आरोपियों ने कहा कि आपकी टिकट कैंसिल हो गई है। कहा कि जब पूरे पैसे मिल जाएंगे तो कनाडा की दोबारा टिकट बुक कराकर दे देगा। धमकी दी कि अगर समय पर पैसे नहीं दिए तो वीजा कैंसिल करा दूंगा। उसने ब्याज पर पैसा उठा 5 लाख रुपए आरोपियों को दिए। आरोपियों ने उसे टिकट और वीजा दिया। जब वह एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि टिकट को छोड़कर उसके सारे डॉक्यूमेंट फर्जी हैं।एयरपोर्ट पर पकड़ा, मन्नत करके छुटापीड़ित ने बताया कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स निकलने पर एयरपोर्ट पर उसे बैठा लिया और कार्रवाई करने की बात कहने लगे। वह काफी मन्नतें करने के बाद वहां से बाहर निकला। उसने कनाडा जाने के लिए 1 लाख रुपए की शॉपिंग की और 1 लाख रुपए के डॉलर लिए थे। खुद के साथ धोखाधड़ी होने से वह काफी परेशान है। उसकी 2 बेटियां है और सिर पर कर्जा चढ़ गया है। बताया कि उसकी मासी ने भी गुरप्रीत सिंह को अपना पासपोर्ट व 10 लाख रुपए विदेश भेजने के नाम का दिया हुआ है।खबरें और भी हैं..